ठाकुरगंज में दुर्गा पूजा कमेटी गठित

दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर मिलन संघ पूजा समिति कचहरी पाड़ाु की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई

By AWADHESH KUMAR | August 21, 2025 7:31 PM

ठाकुरगंज दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर मिलन संघ पूजा समिति कचहरी पाड़ाु की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य घनश्याम गाड़ोदिया नें की. इस दौरान बड़ी संख्या मे सदस्य मौजूद थे. बैठक में विगत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी 22 सितंबर माह से प्रारंभ होने वाली दुर्गा पूजा की कार्य योजना की चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया की आकर्षक थीम पर आधारित पंडाल व विद्युत सजावट होगी. बैठक में मिलन संघ के सदस्य सुकुमार देवनाथ, अमित सिन्हा, अशोक यादव, शांतनु मंडल, गौरव गाड़ोदिया, जगदीश गाड़ोदिया, पंकज भारद्वाज, मनमोहन साह, पंकज जाजोड़िया, शुभम गुप्ता, अभय महतो, सुमन साह, रोहित, नीरज झा, राहुल यादव ,बाबाई साहा, अनिक बनर्जी, आदित्य राय, अभिनय राय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है