गुणवत्ता से समझौता नहीं, समय पर पूरा करें काम : डीएम
गुणवत्ता से समझौता नहीं, समय पर पूरा करें काम : डीएम
जिलाधिकारी ने बाईपास, पंचायत सरकार भवन व ग्रिड उपकेंद्र का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बढ़ी हलचल
ठाकुरगंज. कार्यालय संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड का सघन दौरा कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमे में मची हलचल के बीच डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट लहजे में चेतावनी दी कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.बाईपास व पंचायत भवन के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर
निरीक्षण के क्रम में डीएम विशाल राज सबसे पहले ठाकुरगंज बाईपास निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे. उन्होंने निर्माण सामग्री व तकनीकी मानकों की जांच करते हुए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप ही पूरा करें. इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कनकपुर में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया. उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को तय समय-सीमा के भीतर भवन हैंडओवर करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाएं मिल सकें.स्वास्थ्य व बिजली की सुविधाओं का लिया जायजा
डीएम ने ग्रिड उप केंद्र व उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा का भी भ्रमण किया. ग्रिड उप केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों और स्थानीय लाभुकों को बिजली से जुड़ी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलना चाहिये. इसी क्रम में उन्होंने झाला स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता परखी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.अधिकारियों की फौज के साथ पहुंचे डीएम
बताते चलें कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से ठाकुरगंज में जिला स्तरीय अधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. रविवार को निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा सहित कई अन्य विभागों के अभियंता व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
