दुकानों से डीजे साउंड सेट जब्त, रामनवमी के बाद होगा वापस

दुकानों से डीजे साउंड सेट जब्त, रामनवमी के बाद होगा वापस

By AWADHESH KUMAR | April 4, 2025 8:25 PM

पहाड़कट्टा. आगामी रामनवमी पर्व को लेकर पहाड़कट्टा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के आधे दर्जन दुकानों से डीजे साउंड सेट जब्त किया है. थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रामनवमी की शोभायात्रा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी, सीताझाड़ी, छत्तरगाछ आदि इलाके में 6 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें डीजे का उपयोग न हो इसके लिए रामनवमी के दिन तक क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को गाइडलाइन की जानकारी देते हुए उनके डीजे को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है, जो शोभायात्रा के बाद उन्हें विधिवत वापस कर दिया जाएगा. शोभायात्रा में असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. रामनवमी को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा के रूट चार्ट में बदलाव नहीं होगा. उन्होंने आमजनों से शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा निकालने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है