जिलाधिकारी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार कोप्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:25 PM

पोठिया. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार कोप्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारी व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने विभाग के भवनों की स्थिति, रखरखाव और किए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. डीएम ने डा कलाम कृषि कॉलेज स्थित तटबंध तथा गोरुखाल पंचायत स्थित सरकारी टी प्रोसिंग प्लांट का भी जायजा लिया. वहीं दूसरी आरे जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अर्राबाड़ी स्थित डा कलाम कृषि कॉलेज स्थित तटबंध का मौयना किया तथा सम्वन्धित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश्य मौके पर दिया. इसके पश्चात प्रखंड के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत सरकारी टी प्रोसिंग प्लांट का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है