ईद को ले जिले में 246 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती
ईद को ले जिले में 246 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती
किशनगंज. जिले में ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर जिले में 246 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किशनगंज में 45 स्थानों में, कोचाधामन प्रखंड में 17, बहादुरगंज 40, दिघलबैंक 31, पोठिया 39, ठाकुरगंज 57 व टेढ़ागाछ प्रखंड में 17 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावे कई संवेदनशील स्थानों को भी चिह्नित किया गया है, जहां पुलिस व प्रशासन की टीम विशेष रूप से निगरानी बरतेगी. सुरक्षा को लेकर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि पर्व को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे. माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्लित कर कार्रवाई की जानी है. पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी बरतेगी. किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसपी सागर कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
