धूमनिया गांव में सड़क निर्माण की मांग को ले निकाली बाइक रैली,
पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत धुमनिया गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को तीन वार्डो के हजारों ग्रामीणों ने बाइक रैली निकाली
पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत धुमनिया गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को तीन वार्डो के हजारों ग्रामीणों ने बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों के हाथो में तख्ती थी, जिसमें रोड नहीं तो वोट नहीं के स्लोगन लिखें थे. अक्रोशित लोगों ने विधायक एवं सांसद के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की. बाइक रैली धुमनिया गांव से निकलकर किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यमार्ग से खरखड़ी बाजार, अर्राबाड़ी, गेरामारी, मिरामानी होते हुए छत्तरगाछ पहुंची. बता दें कि रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या-11 व 12 तथा एक दर्जन से अधिक टोले तक जानेवाली 2.2 किमी कच्ची सड़क वर्षो से बदहाल है. बरसात में सड़क के गढ्ढों में पानी भर जाता है. इस वजह से जीना हराम हो गया है. जिससें करीब छह हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर हमारे वृद्ध-बुजुर्ग वर्षो से स्थानीय सांसद और विधायक के समक्ष सड़क निर्माण के लिए गिरगिराते रहे फिर भी कोई निदान नहीं निकला. रैली का नेतृत्व कर रहे मो यासिर हुसैन ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को पटना स्थित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर भी धुमनिया गांव में सड़क निर्माण की मांग की गयी थी. जिसपर सीएम ने गंभीरता दिखात हुए विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए थे. दो वर्ष पहले सड़क का डीपीआर भी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-2 के द्वारा बनाया गया लेकिन सड़क निर्माण शुरू नही किया जा रहा है. रैली में मुख्य रूप से मो यासिर हुसैन,मो आजम रब्बानी,तजमुल हुसैन,राम कुमार राम,देव कुमार दास,मो ओरंगजेब,मो काजिम,मो सलमान सहित भारी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
