ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने की मांग, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से मौजूद एफओबी को सीमेंटेड रैम्प में परिवर्तित करने और एस्केलेटर लगाने की मांग करते हुए रेल यात्री समिति ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है.

By AWADHESH KUMAR | March 20, 2025 7:31 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से मौजूद एफओबी को सीमेंटेड रैम्प में परिवर्तित करने और एस्केलेटर लगाने की मांग करते हुए रेल यात्री समिति ने डीआरएम को ज्ञापन सोपा है. इस मामले में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष ने बताया की रेलवे स्टेशन पर पूर्व से मौजूद एफओबी के आधुनिकीकरण की जरुरत महसूस की जा रही है. उन्होंने बताया की वर्तमान में एक नया एफओबी प्लेटफार्म के बीच में बनकर तैयार है. जिसपर लिफ्ट लगाया जाएगा. लेकिन लगातार बदलते परिवेश और ठाकुरगंज स्टेशन पर कुली नहीं रहने के कारण यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में जब एफओबी का इस्तेमाल करना पड़ता है उस वक्त काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा कठिनाई महिलाओं, दिव्यांगों और मरीजों को करना पड़ता है. ऐसे में पहले के एफओबी की सीढियों को सीमेंटेड रैम्प में परिवर्तित करते हुए एफओबी की दूसरी तरफ एस्केलेटर लगाने का निर्णय यदि रेलवे लेती है तो ठाकुरगंज के रेलयात्रियों को काफी सुविधा होगी.अध्यक्ष का मानना है कि इस निर्णय से न केवल दिव्यांग यात्री लाभान्वित होंगे बल्कि महिलाओं को भी काफी सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है