धोबी छठ घाट की सफाई की मांग

सरकार ने घाटों की साफ- सफाई को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को पत्र लिखा.

By AWADHESH KUMAR | April 2, 2025 8:04 PM

किशनगंज शहर के डेमार्केट धोबी घाट पर चैती छठ में घाट की साफ सफाई नहीं होने से छठ व्रती और स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को खरना के बाद गुरुवार की सूर्योदय से इनका पुन: 24 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ हो जायेगा. सांध्यकालीन अर्घ्य के पश्चात शुक्रवार को भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करते हुए महापर्व संपन्न होगा. लेकिन बुधवार को घाट की व्यवस्था ने सबको चौंका दिया. मामले को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद रूमकी सरकार ने घाटों की साफ- सफाई को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को पत्र लिखा. जिसमें साफ- सफाई कराने की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है कि धोबीपट्टी छठ घाट की चैती छठ को देखते हुए साफ-सफाई जल कुम्भी की सफाई, घाट की मरम्मत और रंगाई पोताई करना अति आवश्यक है ताकि छठ व्रति सुगमता पूर्वक अर्घ दे सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है