रेलवे पुल के नीचे गोलगप्पे वाले का मिला शव
रेलवे पुल के नीचे गोलगप्पे वाले का मिला शव
किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूईधासा स्थित रेलवे पुल के नीचे से एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज सोनार तेघरिया निवासी के रूप में हुई है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज सोनार गोलगप्पे बेच कर जीवन यापन करता था. सुबह वह घर से पश्चिम बंगाल के दालकोला जाने के लिए घर से निकला था. हालांकि उसकी मौत कैसे हुई इसी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जाता है कि वह पुल पार कर रहा था उसी दौरान वह नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा शव पड़ा रहने की सूचना दी गई थी जिसके बाद वो मौके पर पहुंची है. उन्होंने बताया कि पुल से नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
