सीएस ने किया स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण

सीएस ने किया स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण

By AWADHESH KUMAR | April 1, 2025 8:53 PM

किशनगंज. जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान जोरों पर है. स्वास्थ्य विभाग इसकी प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए नियमित अनुश्रवण एवं निरीक्षण कर रहा है. इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बहादुरगंज प्रखंड के दुर्गापुर गांव में कालाजार छिड़काव कार्य, एपीएचसी रुपनी और एचडब्लूसी रुपनी का औचक निरीक्षण किया. बहादुरगंज प्रखंड के दुर्गापुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बालू मक्खी के प्रकोप को समाप्त कर कालाजार को जड़ से खत्म करना है. सिविल सर्जन ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि छिड़काव का कार्य वैज्ञानिक मानकों के अनुसार पूरी सतर्कता से किया जाए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे छिड़काव के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वास्थ्य टीम को पूरा सहयोग दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है