किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

By DHIRAJ KUMAR | April 15, 2025 9:04 PM

किशनगंज.

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की रात टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार के ईनामी बदमाश को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद बेलाल खेड़बारी पोठिया का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपित के विरुद्ध विभिन्न थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीन वर्षों से फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुई थी. इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापेमारी की गई थी परंतु पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. सोमवार की पुलिस को सूचना मिली कि टॉप टेन बदमाश किशनगंज आया हुआ है. रात को पुलिस को आरोपित के ठिकाना का पता चला. जिसके बाद एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में गठित टीम में किशनगंज पुलिस व एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी. वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. टीम में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अवर निरीक्षक बिंदेश्वरी शर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है