नियोजित शिक्षक ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नियोजित शिक्षक रहे जुगल कुमार गणेश पिता मंगलू लाल गणेश का शव सोमवार की अहले सुबह उनके ही घर के बरामदे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है.
पौआखाली.पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भौलमारा पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित सरायकुड़ी गांव निवासी और पेशे से नियोजित शिक्षक रहे जुगल कुमार गणेश पिता मंगलू लाल गणेश का शव सोमवार की अहले सुबह उनके ही घर के बरामदे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अंगद कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विवाहित था करीब दो साल पूर्व ही उनकी शादी हुई थी. हालांकि उन्हें कोई संतान नही है. मृतक जुगल कुमार गणेश ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत स्थित खाड़ीबाड़ी नव प्राथमिक सरकारी विद्यालय में नियोजित शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे. इस घटना के बाद उनके गांव से लेकर विद्यालय में मातम पसर गया है. पंचायत के निवासी और पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश ने बताया कि शिक्षक जुगल कुमार गणेश व्यवहार कुशल व्यक्ति थें. अहले सुबह लोगों ने उन्हें ठीक ठाक अवस्था में देखा था फिर कुछ देर बाद ही लोगों को अचानक पता चला कि उनका शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. वहीं पूर्व सरपंच शम्स परवाज ने कहा है कि मृतक घर पर अकेला था बीवी मायके गई हुई थी. माली हालात काफी कमजोर रहने के बावजूद मां ने गांव समाज से मदद लेकर बेटे को पढ़ाया लिखाया नौकरी के लायक बनाया फिर शादी करवाई. हालांकि एक वर्ष पूर्व ही उनकी माताजी का भी देहांत हो चुका है और उनसे पहले पिता का भी साया भी सिर से उठ चुका था. एक छोटा भाई है जो प्रदेश से बाहर रहकर काम धंधा करता है. हालांकि इस घटना के पीछे क्या वजह रही होगी पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है. उधर मृतक के गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है.कहते हैं एसडीपीओ
इस मामले में एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि गले में पाए गए निशान से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. मृतक घर पर अकेले ही था बीवी मायके गई हुई थी. घर से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है लेकिन पूछताछ में पति पत्नी के बीच अनबन की बात सामने आई है. जांच पड़ताल जारी है अनुसंधान के क्रम में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुरूप अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
