रक्षा बंधन पर सदर थाना में सीओ व थानध्यक्ष ने किया पौधरोपण
पतंजलि योगपीठ के द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर सदर थाना परिसर में पौधरोपण किया गया
किशनगंज पतंजलि योगपीठ के द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर सदर थाना परिसर में पौधरोपण किया गया. सदर सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के द्वारा पौधरोपण किया गया जिसमें आंवला, पपीता, बेल, नीम आदि के पौधे लगाए गए. इस अवसर पर सीओ राहुल कुमार ने कहा कि पर्यावरण के साथ मानव जीवन के लिए भी आवश्यक है. वहीं सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए खुद भी पौधरोपण करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे. उन्होंने कहा कि पौधरोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है. इसलिए आप सभी अधिक से अधिक पौधरोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें. वहीं पतंजलि योग पीठ की जिलाध्यक्ष कविता साहा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सजग बनाने के निमित योग के साथ साथ औषधीय पौधा जिसका मानव जीवन में बहुत ही महत्व है. इसे लेकर पौधरोपण किए जा रहे है. इस अवसर पर एसआई राहुल कुमार, पतंजलि योग पीठ की जिलाध्यक्ष कविता साहा, शिक्षक राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
