बच्चों ने कलाकृतियों से लोगों का जीता दिल
बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हाल में आयोजित कला एवं शिल्प प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों की अनुपम रचनात्मकता, निष्ठापूर्ण समर्पण और उत्साह को एक मंच प्रदान किया
किशनगंज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हाल में आयोजित कला एवं शिल्प प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों की अनुपम रचनात्मकता, निष्ठापूर्ण समर्पण और उत्साह को एक मंच प्रदान किया. प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार की गई विविध कलाकृतियां और शिल्प वस्तुएं दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं. कार्यक्रम में बाल मंदिर स्कूल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता गौरी शंकर अग्रवाल, निदेशक ललित कुमार मित्तल, प्रधानाचार्या अंकिता जैन, सेक्शनल समन्वयक निधि जैन तथा प्राथमिक खंड की संपूर्ण टीम उपस्थित थी. सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में न केवल रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
