बूढ़ी कनकई नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

प्रखंड क्षेत्र के आठगछिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुई

By AWADHESH KUMAR | August 24, 2025 8:22 PM

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के आठगछिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुई. बूढ़ी कनकई नदी पार करने के क्रम में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार आठगछिया वार्ड नंबर 11 निवासी आशिक इलाही उर्फ टेंट वाला अपने दो बेटों के साथ सुबह नदी पार कर मछली पकड़ने गया था. दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लौटने के दौरान तीनों बाप-बेटा नदी पार कर रहे थे. इस दौरान बीच नदी में तेज बहाव के कारण दोनों बेटों का हाथ पिता से छूट गया और दोनों डूबने लगे. पिता ने किसी तरह बड़े बेटे अब्दुर रहमान को बचा लिया, लेकिन छोटा बेटा 8 वर्षीय मुसाब तेज धारा में बह गया. ग्रामीणों के प्रयास से कुछ देर बाद मुसाब का शव लगभग सौ मीटर दूर से बरामद किया गया. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत कोष से सहायता की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है