नप अध्यक्ष से मिले अभ्यर्थी सुनायी अपनी व्यथा, दिया आवश्वासन
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान से विभिन्न अर्द्ध सैनिक बलों,बिहार पुलिस सिपाही व होमगार्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुलाकात की.
किशनगंज.नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान से विभिन्न अर्द्ध सैनिक बलों,बिहार पुलिस सिपाही व होमगार्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुलाकात की. बुधवार की देर शाम अभियर्थियों ने नप अध्यक्ष से मिलकर अपनी समस्याएं बताई. सैनिक बलों,बिहार पुलिस सिपाही व होमगार्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने नगर परिषद के अध्यक्ष से मिलकर अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि हम सभी शिक्षित बेरोजगार युवक है. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शारीरिक परीक्षा भी ली जाती है जिसमें लांग जंप, हाई जंप, गोला फेक आदि के लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है. ये सुविधाएं हमें मिल जाती तो हम युवाओं के लिए बेहतर होता. इससे हम परीक्षा के सभी मानदंडों को पूरा कर पाएंगे. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने युवाओं को आश्वासन देते हुए हर संभव सुविधा मुहैया करवाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
