8 पंचायतों में लगा शिविर, जमीन विवाद का हुआ निपटारा

पोठिया प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत बुधवार को 8 पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | August 27, 2025 6:55 PM

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत बुधवार को 8 पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने भूमि दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं के लिए आवेदन किए. शिविर में जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छुटी हुई जमाबंदी को लेकर ऑनलाइन करने की सेवाएं दी जा रही है. बुधवार को फाला, कुसियारी, कस्बा कलियागंज, छत्तरगाछ, शीतलपुर, रायपुर, पहाड़कट्टा एवं जहांगीरपुर पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. जिसकी मोनेटरिंग सीओ मोहित राज एवं आरओ मनोज कुमार चौधरी के द्वारा की जा रही थी. सीओ ने बताया कि पोठिया अंचल क्षेत्र में राजस्व महाअभियान के तहत कुल 44 शिविरों का आयोजन किया जायेगा. अभियान के तहत प्रत्येक पंचायतों में 2-2 दिन शिविर आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि शिविर में आम रैयत जमाबंदी में अपना नाम, खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान की अशुद्धियों की सुधार के लिए प्रपत्र भरकर शिविर में जमा कर सकते है. उन्होंने कहा कि जमाबंदी रैयत की मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी के सृजन हेतु भी शिविर में प्रपत्र लिया जा रहा है. संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी हेतु भी प्रपत्र शिविर में जमा किया जा सकता है. सीओ श्री राज ने बताया कि जमाबंदियों में सुधार डिजिटाईजेशन तथा दाखिल खारिज हेतु विभाग द्वारा पूर्व से निर्देशित नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर में शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी महेंद्र कुमार, मो इद्रीश, मो मुस्तफा, मिथिलेश कुमार झा, तारा कुमारी, मो अखलाख अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है