मुख्यमंत्री आज जुलाई की पेंशन राशि करेंगे अंतरित

रविवार को सभी पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः माह जुलाई 2025 की राशि 11 सौ रुपये अंतरित की जाएगी

By AWADHESH KUMAR | August 9, 2025 8:11 PM

ठाकुरगंज रविवार को सभी पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः माह जुलाई 2025 की राशि 11 सौ रुपये अंतरित की जाएगी. इस अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना से 10 अगस्त को किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशनधारियों से वर्चुअल माध्यम के द्वारा संवाद किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रखण्ड मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर किया जाएगा. इस बात की जानकारी बीडीओ अहमर अब्दाली ने शनिवार को दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली निशुल्क एक अगस्त से माह जुलाई के बिजली खपत के आधार पर दी जाएगी. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के साथ “उपभोक्ता संवाद ” किया जाएगा. यह कार्यक्रम ठाकुरगंज प्रखंड, नगर पंचायत ठाकुरगंज तथा नगर पंचायत पौवाखाली में कुल 16 स्थानों पर होगा. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को भाग लेना है. इन दोनों कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार प्रसार, सफल संचालन एवं स्थानीय प्रतिनिधि गण, पदाधिकारीगण तथा कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करने को बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखण्ड के कौशल विकास सभागार में एक बैठक आहुत की गई. इस बैठक में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी, ग्राम पंचायतों के मुखिया , पंचायत समिति सदस्य , प्रमुख प्रतिनिधि, सरपंच , वार्ड सदस्य एवम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया. इनके अलावा पंचायत कर्मियों में विकास मित्र, स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक आदि ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है