दिन दहाड़े दुकान के सामने से बाइक चोरी
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का धत्ता बताते हुए शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली
ठाकुरगंज
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का धत्ता बताते हुए शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली. घटना जगन्नाथ मंदिर के समीप हुई, जब वहां दुकानदारी कर रहे रोहित अग्रवाल की नजर इधर उधर हुई और चोर बाइक लेकर फरार हो गए. जिससे फिर एक बार ठाकुरगंज पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठने लगे हैं. पीड़ित रोहित अग्रवाल ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे दुकान में आए कस्टमर को प्लाईवुड दिखा रहे थे. मेरी बीआर37एस 8346 नंबर की काले रंग की अपाची बाइक दुकान के समीप ही लाक करके रखी हुई थी. कस्टमर से फ्री होने के बाद खाना खाने हेतू घर जाने के लिए बाहर निकला तो देखा बाइक गायब थी. हाट दिवस होने के कारण लगा कि भीड़ अधिक होने के कारण किसी ने दूसरी तरफ रख दी होगी. लेकिन काफी खोजबीन करने पर नगर पंचायत में दो युवक मेरे बाइक को जिलेबिया मोड़ से एनएच की ओर जाते दिखे. जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत ठाकुरगंज थाने में की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
