डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

By AWADHESH KUMAR | March 16, 2025 8:51 PM

गलगलिया. कुर्लीकोट थाना के समीप एनएच 327 ई पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई. इससे एक व्यक्ति की मौत हाे गयी. जबकि दुसरा गंभीर रूप से जख्मी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. मृतक अमित कुमार मांझी पिता केदार मांझी व घायल सुनील मांझी पिता साजन मांझी दोनों साकिन गलगलिया वार्ड नंबर 08 थाना गलगलिया जिला किशनगंज निवासी के रूप में हुई है. यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. सूचना पर कुर्लीकोट थाने की डायल 112 की गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को आनन- फानन में इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी ले आई. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल अमित कुमार मांझी की मौत इलाज के दौरान हो गई. घायल सुनील मांझी की स्थिति नाजुक बताई गई है.वहीं पुलिस द्वारा मृतक अमित कुमार मांझी के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन इस पीड़ादायक हादसे से होश खो बैठे हैं. वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है