किशनगंज में अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी का पर्दाफाश, तंग हालत में ट्रक से मिले 12 ऊंट, 3 तस्कर अरेस्ट

Bihar Crime News: किशनगंज में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 12 ऊंट बरामद किए गए हैं और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Bihar Crime News: किशनगंज पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 12 ऊंट बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में ट्रक चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला एक संगठित तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है.

यह कार्रवाई 18 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोचाधामन से किशनगंज जाने वाली सड़क के रास्ते ऊंटों की अवैध तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हांडीभाषा मौधो पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई.

ट्रक के अंदर से तंग हालत में मिले 12 ऊंट

चेकिंग के दौरान यूपी नंबर के एक ट्रक को रोका गया. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर UP12CT6052 है. चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक खाली है. लेकिन पुलिस को शक हुआ. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 12 ऊंट मिले. ऊंटों को बेहद तंग हालत में ट्रक में रखा गया था. पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर लिया. मौके से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

प्रारंभिक जांच में क्या आया सामने?

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी से जुड़ा हो सकता है.आशंका है कि इन ऊंटों को पड़ोसी देश भेजने की तैयारी थी. पुलिस को शक है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय है.

इस मामले में कोचाधामन थाना में केस नंबर 27/2026 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में अमजद, हासीम और मोहम्मद सोयेब शामिल हैं. तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

एसपी ने क्या बताया?

पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. किशनगंज एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. तस्करों के संपर्क और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. एसपी ने बताया कि किशनगंज क्षेत्र में पहले भी बकरीद के समय ऊंट तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. इस बार की कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

फिलहाल तीन गिरफ्तारियां हुई हैं. 12 ऊंट सुरक्षित हैं. आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: ‘CBI ने टेक अप कर लिया है…’, NEET छात्रा केस मामले पर मांझी बोले- गृह मंत्रालय से भी बात करूंगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >