पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को जीटीएस ई गोल टैलेंट सर्च परीक्षा में प्राप्तांक के आधार हुआ सम्मानित
जिले के मोतिहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को जी टी एस ई गोल टैलेंट सर्च परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर सम्मानित किया गया.
किशनगंज.जिले के मोतिहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को जी टी एस ई गोल टैलेंट सर्च परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर सम्मानित किया गया. इस परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को उनकी सहभागिता के लिए प्रमाणपत्र दिया गया. वैसे प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने जोनल तथा राष्ट्रीय स्तर पर रैंक हासिल किया उन्हें विशेष पारितोषिक भी प्रदान किया गया. अल्तमस तुगरिल कक्षा 7 जोनल रैंक 4 नेशनल रैंक-14 को स्कूल बैग वेदांत सिंह कक्षा 8 जोनल रैंक 5 को स्कूल बैग , द्वितीय पुरस्कार के तहद शहज़ाद अनवर कक्षा 7, जोनल रैंक 03 नेशनल रैंक 16 को कलाई घड़ी, समर्थ कुमार कक्षा 8 जोनल रैंक 02 नेशनल रैंक 12 को कलाई घड़ी प्रदान किया गया. इस परीक्षा में प्रथम पुरस्कार पानेवाले अफजल नईम, कक्षा 8 के छात्र हैं जिनका जोनल रैंक 1 रहा जिन्हें गोल एकेडमी की तरफ से एक टैब दिया गया. गोल एकेडमी के प्रतिनिधि ने कहा कि उनके डायरेक्टर सर का सपना है कि गांव देहात के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को उभरा जाय. यह संस्था पिछले 16 वर्षों से शिक्षा जगत में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की परीक्षाओं के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है. इस अवसर पर प्राचार्य मो, मेराज आलम ने खुशी जाहिर करते कहा कि नवोदय विद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनको ज्यादा से ज्यादा परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए ताकि उनकी तैयारी और आत्मविश्वास बना रहे. प्राचार्य ने गोल संस्था के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन बच्चों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से यह सफलता हासिल की. प्राचार्य ने शिक्षकों का भी धन्यवाद किया जिनके कुशल नेतृत्व में छात्र अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
