बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों काऑडिशन आज

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By AWADHESH KUMAR | March 17, 2025 7:54 PM

किशनगंज.कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 18 मार्च 2025 को जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति की अध्यक्षता में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा. यह ऑडिशन जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों के कलाकारों के लिए खुले हैं. संस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, नृत्य, अभिनय, लोक कला, एवं अन्य सांस्कृतिक विधाओं में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. सभी इच्छुक कलाकार इस ऑडिशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं. ऑडिशन का आयोजन खेल भवन, खगड़ामें किया जाएगा, और यह सुबह 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगा. सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें. जिला प्रशासन की ओर से सभी कलाकारों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है