नीतीश की तारीफ करने पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घटित जानलेवा हमले के एक आरोपित रिजवान उर्फ डालिम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया

By AWADHESH KUMAR | August 27, 2025 7:17 PM

पौआखाली

जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घटित जानलेवा हमले के एक आरोपित रिजवान उर्फ डालिम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया है कि मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष से पीड़ित सोना लाल सिंह ने रिजवान उर्फ डालिम, जनारुल और सद्दाम सभी निवासी भट्ठा चौक थाना जियापोखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं दूसरे पक्ष के जनारूल ने भी सोना लाल सिंह पर मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर बुधवार को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार थाने पहुंचकर मामले की जानकारी लिये. उन्होंने कहा कि जहां दूसरे पक्ष से एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है. मामले के पीछे के कारणों की पुलिस पड़ताल में जुटी है अनुसंधान में जो भी तथ्य सामने आएगा आगे की कार्रवाई उसी अनुरूप की जाएगी.

क्या है मामला

जियापोखर थाना क्षेत्र के जोरबाड़ी गांव के युवक सोना लाल सिंह और तीन अन्य युवक रिजवान उर्फ डालिम, जनारूल और सद्दाम जो भट्ठा चौक के निवासी हैं के बीच विवाद बढ गया. सोना लाल सिंह का आरोप है कि जन सुराज पार्टी के समर्थक तीनों आरोपितों ने उनके द्वारा नीतीश कुमार और एनडीए के कामकाजों की तारीफ करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इतना ही नहीं उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर सीमा क्षेत्र में सुनसान मार्ग पर ले जाकर उन्हें चाकू से वार कर घायल कर दिया. बताया किवो गिर गए थे और बाइक उसके ऊपर चढ़ाकर जान मारने का प्रयास किया. हो-हल्ला सुनकर कुछ ही दूरी पर स्थित एसएसबी कैंप से जवान जैसे ही घटना स्थल की ओर आये तो वैसे ही तीनों आरोपित वहां से भाग खड़े हुए. बाद में एसएसबी की मदद से उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल सोना लाल सिंह का किशनगंज में ईलाज कराया गया है. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के जनारूल ने भी सोना लाल सिंह पर मारपीट कर लहू लुहान करने का आरोप लगाया है. वहीं ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी कड़ी निन्दा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है