सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि हस्तांरित
रविवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त का आवंटन किया गया
गलगलिया रविवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त का आवंटन किया गया. कार्यक्रम ठाकुरगंज प्रखंड भातगांव पंचायत के विधवा, दिव्यांग और वृद्धजन शामिल हुए. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को पहले 400 रुपए मासिक पेंशन दी जाती थी. अब इसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है. रविवार को डिजिटल माध्यम से इस पेंशन की दूसरी किस्त का विधिवत आवंटन किया गया. इस अवसर पर गणेश यादव मीणा देवी ऐसा खातून आदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद किया और उनसे जाना कि 400 रुपए पेंशन के समय उनकी स्थिति क्या थी और वर्तमान में क्या है. कार्यक्रम में उपस्थित सहित अन्य लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई दी. लाभार्थियों ने कहा कि अब उन्हें 1100 रुपए की पेंशन मिल रही है. इस मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, मणिशंकर कुमार, कार्यपालक सहायक सिनोद कुमार, विकास मित्र एकता महतो, महिला प्रवेक्षक जितेंद्र कुमार, राजस्व अधिकारी सुमित कुमार, राजस्व अधिकारी राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
