पशु चिकित्सालय भवन निर्माण में धांधली का आरोप, डीएम से उच्चस्तरीय जांच की मांग

पशु चिकित्सालय भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप

By AWADHESH KUMAR |

छत्तरगाछ में 94 लाख की लागत से बना अस्पताल विवादों में, ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपी ग्राम्स) में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी सुनवाई जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय किशनगंज में हुई.

जांच प्रक्रिया पर उठा सवाल

शिकायतकर्ता सह स्थानीय ग्रामीण सब्बीर आलम ने बताया कि सुनवाई के दौरान उन्हें विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने बिना कार्यस्थल पर भौतिक जांच किए ही निर्माण कार्य को कागजों पर सही बता दिया व इसी आधार पर मामले को बंद कर दिया गया. प्रशासनिक रवैये से क्षुब्ध होकर उन्होंने अब जिला पदाधिकारी विशाल राज को आवेदन सौंपकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.

समय सीमा व लागत का गणित

जानकारी के अनुसार, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण 94,31,807 रुपये की लागत से कराया गया है. भवन निर्माण कार्य की शुरुआत नौ फरवरी 2025 को हुई थी. इसे नौ अगस्त 2025 तक पूर्ण किया जाना था. आरोप है कि निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद दिसंबर माह में संवेदक द्वारा आनन-फानन में काम निपटाया गया, जिससे गुणवत्ता पर असर पड़ा है.

घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों की जमकर अनदेखी की गयी है. कार्य के प्रारंभिक चरण में लोकल बालू और घटिया निर्माण सामग्री का धड़ल्ले से उपयोग किया गया. स्थानीय लोगों के कड़े विरोध के बाद कुछ समय के लिए सुधार तो दिखा, लेकिन बाद में फिर से निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग शुरू कर दिया गया.

सब्बीर आलम ने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच की जाए व दोषी ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति काफी रोष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >