अखंड 48 घंटे के संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

अखंड 48 घंटे के संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

By AWADHESH KUMAR | March 30, 2025 8:39 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर पंचायत के उतर टोला चेंगमारी गांव में 48 घंटे का अखण्ड संकीर्तन का शुभारंभ रविवार से किया गया. इस से पूर्व शनिवार को चेंगमारी गांव के हरिनाम संकीर्तन स्थल से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए भारत नेपाल सीमा पर स्थित मेची नदी से जल भरकर आपस संकीर्तन स्थल पहुंची, रविवार दोपहर से 48 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आरंभ हुआ, हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होने से पूरा इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी 48 घंटे का अखण्ड संकीर्तन का आयोजन किया गया है. जिसमें नेपाल, बंगाल के खोरोबाड़ी नक्सली दालकोला आदि के साथ स्थानीय कई भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. सभी आगंतुकों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था पूजा कमेटी की ओर से किया गया है. अष्टयाम को सफल बनाने के लिए गांव के हेमलाल गणेश, बुध देव गणेश, विनोद गणेश ,रामचंद्र गणेश ,शिबू लाल गणेश, पवन लाल गणेश, कमल सिंह, कृष्णा गणेश, सत्यनारायण पंडित आदि ने अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है