एमआईएम ने इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से गुरुवार शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी के सीमांचल युवा संगठन प्रभारी गुलाम हसनेन की तरफ से दिए गए इस इफ्तारी पार्टी में भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह भी शामिल हुए.

By AWADHESH KUMAR | March 20, 2025 8:00 PM

ठाकुरगंज. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से गुरुवार शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी के सीमांचल युवा संगठन प्रभारी गुलाम हसनेन की तरफ से दिए गए इस इफ्तारी पार्टी में भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह भी शामिल हुए. गलगलिया में दिए गए इस इफ्तार में कई प्रमुख लोगों ने शिरकत की. सभी लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तारी की. इस दौरान देश-दुनिया के अमन की दुआएं भी मांगी गईं. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा की हिन्दू-मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर आपसी एकता मजबूत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है