स्टेशन के राजस्व में दोगुना उछाल, डी ग्रेड से बी ग्रेड में तब्दील होने के बाद सौंदर्यीकरण की कवायद तेज

डी ग्रेड से बी ग्रेड में तब्दील होने के बाद सौंदर्यीकरण की कवायद तेज

By AWADHESH KUMAR | January 11, 2026 7:39 PM

गलगलिया स्टेशन की बदलेगी सूरत: नयी पटरी, ओवरब्रिज और गुड्स यार्ड निर्माण का रास्ता साफ, सर्वे पूरा

गलगलिया.

सिलीगुड़ी-आलुआबाड़ी रेल खंड के बीच स्थित सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गलगलिया रेलवे स्टेशन के दिन जल्द बहुरने वाले हैं. रविवार को रेलवे के आला अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा कर विगत दो दिनों से चल रहे विकास कार्यों के सर्वे का जायजा लिया. मेगा कंस्ट्रक्शन की ओर से किए जा रहे इस सर्वे में नई रेल पटरी बिछाने, गुड्स यार्ड का निर्माण व प्लेटफॉर्म के बीचों-बीच फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है.

आय बढ़ने के साथ सुविधाओं में होगा विस्तार

गलगलिया स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के बाद से यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसका सीधा असर रेलवे के राजस्व पर भी पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, पहले जहां मासिक टिकट बिक्री 10 से 15 लाख रुपये के करीब थी, वहीं अब यह उछलकर लगभग 30 लाख रुपये प्रति माह पहुंच गई है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ और असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने संवेदक को 15 दिनों के भीतर लंबित कार्यों को शुरू करने का कड़ा निर्देश दिया है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक होने से बढ़ा महत्व

भौगोलिक दृष्टिकोण से गलगलिया स्टेशन अति संवेदनशील व महत्वपूर्ण है. यहां से अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा महज 2 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल की सीमा मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. डी ग्रेड से बी ग्रेड में तब्दील होने के बाद यहां नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग का कार्य पूरा होते ही नई पटरी व गुड्स यार्ड का काम युद्धस्तर पर शुरू किया जायेगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, व्यापारियों को सुविधा

मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने रेलवे की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि गुड्स यार्ड व अन्य निर्माण कार्यों से पंचायत के लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही नेपाल व बंगाल से सटे होने के कारण व्यापारियों को माल ढुलाई में बड़ी सहूलियत होगी. मौके पर रेलवे अधिकारी आलोक कुमार, दिलशाद, तन्मय दास, अनिल साहनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है