28 से एक जून तक आचार्यों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास फरिगोंला में जिला कार्यसमिति व आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के लिए जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:48 PM

किशनगंज. वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास फरिगोंला में जिला कार्यसमिति व आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के लिए जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला सचिव गौतम पोद्दार ने कहा कि आगामी 28 मई से एक जून तक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर में होना तय है. इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया मधेपुरा और सुपौल जिले के आचार्यों को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्रीय तथा प्रांतीय अधिकारी वनवासी कल्याण आश्रम में पहुंचने वाले हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी जिलों के आचार्यों बीच वनवासी क्षेत्रों में किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी. जनजातीय बच्चों कों खेल संगीत एवं उनकी भाषा के द्वारा शिक्षा दी जाती है. बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय छात्रावास प्रमुख रितेश, जिला उपाध्यक्ष सुबीर मंजूमदार, जिला कोषाध्यक्ष डॉ कुमारी मीणा, छात्रावास सचिव डॉ निभा साहा, अनिता साहा, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, प्रखंड प्रमुख मंगल सोरेन, सीता राम महतो,रविलाल सिंह, महिला प्रखंड प्रमुख मीणा बासकी, छात्रावास प्रमुख नागेन उरांव इत्यादि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version