ट्रक चालक को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने के आरोप,इकरा पंचायत के सरपंच सहित दो आरोपित गिरफ्तार

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक को बंधक बनाकर दो लाख रूपये की मांग के मामले मे बहादुरगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AWADHESH KUMAR | March 17, 2025 7:53 PM

बहादुरगंज.दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक को बंधक बनाकर दो लाख रूपये की मांग के मामले मे बहादुरगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दिघलबैंक प्रखंड के इकरा पंचायत के सरपंच नदीम पिता स्व अब्दुल मुनाब एवं कुम्हिया निवासी मो आशिफ़ पिता मो अख्तर एवं अख्तर पिता स्व कफीलुद्दीन शामिल हैं. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. मामले में बंधक के पश्चात बरामदगी पर ट्रक चालक के बया पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इससे पहले पुलिस ने लापता ट्रक चालक राजस्थान निवासी भागचंद पिता तेजू राम को लोहागाड़ा हाट स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से बरामद किया था. कांड में पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. बताते चलें कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगलिया – बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर रविवार के दिन कोयला लदा ट्रक एवं मोटरसाइकिल मे टक्कर में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए थे. जहां ग्रामीणों के सहयोग से डायल 112 की टीम ने तीनों घायलों को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था. अस्पताल परिसर मे प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. इस बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं बाइक को जब्त कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी ही थी कि पुलिस ने अथक प्रयास प्रयास के बीच घटना स्थल से दूर बंधक बनाकर रखे गये ट्रक चालक को लोहागड़ा हाट स्थित हार्डवेयर की दुकान से बरामद ल कर लिया. बरामद ट्रक चालक की शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस में थाना कांड संख्या 131/25 में तीन आरोपितों के विरूद्ध दर्ज की गयी. तथा इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है