किराये के मकान में रह रहे युवक ने की आत्महत्या

सदर थाना क्षेत्र के रोलबाग में किराये के मकान में रह रहे एक युवक की मौत रविवार को जहर खाने से हो गयी. मृतक समरजीत सास्वत उर्फ टिंकू (37) के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल में करवाया गया.

By AWADHESH KUMAR | August 12, 2025 11:52 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के रोलबाग में किराये के मकान में रह रहे एक युवक की मौत रविवार को जहर खाने से हो गयी. मृतक समरजीत सास्वत उर्फ टिंकू (37) के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल में करवाया गया. मृतक किराये के मकान में रह रहा था. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक समरजीत सास्वत डिप्रेशन में था. उनके पिता नंदलाल यादव इंजीनियर हैं. बताया जाता है कि मृतक और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार को समरजीत ने कथित तौर पर जहर खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उन्हें तुरंत किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. एमजीएम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद शव को भागलपुर भेजा गया, लेकिन मृतक की मां ने शव को वापस किशनगंज भेज दिया. इस बीच मृतक की बहन सोता कपूरी ने टाउन थाना पुलिस को सूचना दी और आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या जहर देकर की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मृतक की बहन के आरोपों की भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है