तीन दिनों से लापता है पोलियोग्रस्त किशोर, परिजनों ने थाने में लगाई मदद की गुहार

तीन दिनों से लापता है पोलियोग्रस्त किशोर

By AWADHESH KUMAR | January 11, 2026 6:50 PM

नौ जनवरी की शाम से ही घर से गायब है 16 वर्षीय आरिफुल, अनहोनी की आशंका से परेशान हैं परिजन

पोठिया. प्रतिनिधि प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत झीलबस्ती माखनपोखर गांव से एक किशोर बीते तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं मिला, तो रविवार को पीड़ित पिता नाजीर हुसैन ने पोठिया थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष अंजय अमन को आवेदन दिया व अपने पुत्र की बरामदगी के लिए गुहार लगाई. लापता किशोर की पहचान 16 वर्षीय आरिफुल हक के रूप में हुई है.

शाम को घर से निकला और फिर नहीं लौटा

परिजनों ने बताया कि आरिफुल हक बीते नाै जनवरी की शाम करीब चार बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. पिता नाजीर हुसैन ने बताया कि उनका पुत्र पोलियों रोग से ग्रसित है, जिससे उसकी सुरक्षा को लेकर परिवार की चिंता और भी बढ़ गयी है.

पहले भी घर से जा चुका है किशोर

जानकारी के अनुसार, आरिफुल पहले भी एक बार इसी तरह बिना बताए कहीं चला गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला गया था. इस बार भी परिजनों ने अपने सभी सगे-संबंधियों व आसपास के गांवों में खाक छानी, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है. बेटे के लापता होने से घर में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने दर्ज किया सन्हा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पोठिया पुलिस रेस हो गयी है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर थाने में सन्हा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस किशोर की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर पूछताछ कर रही है और आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है