ट्रक के साथ 930 लीटर शराब जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

ट्रक के साथ 930 लीटर शराब जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | March 27, 2025 8:06 PM

गलगलिया. गलगलिया थाना अंतर्गत बिहार-बंगाल सीमा पर तैनात गलगलिया थाना पुलिस ने गुरुवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 929.88 लीटर शराब के साथ वाहन चालक व खलासी को हिरासत में लिया है. इस दौरान एक ट्रक भी जब्त किया गया. तस्करों में 36 वर्षीय रंजीत महतो व 25 वर्षीय चन्दन कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से बिहार के गलगलिया थाना होकर विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी की योजना है. इसके मद्देनज़र गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गलगलिया बस स्टैंड के समीप कार्रवाई की गयी. पुलिस ने दोनों आोपितों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है