संत निरंकारी मिशन के शिविर में 52 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया

संत निरंकारी मिशन के शिविर में 52 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया

By AWADHESH KUMAR | March 23, 2025 8:44 PM

ठाकुरगंज. संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को ठाकुरगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें मिशन के 52 श्रद्धालुओं एवं सेवादारों ने रक्तदान किया. शिविर में इकट्ठे हुए रक्त को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया. शिविर का उद्घाटन एसएसबी के डिप्टी कमान्डेंट जगदीश भट्ट और कटिहार जोनल इंचार्ज डॉ बलराम भगत ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं मिशन द्वारा जनकल्याण के लिए की गई सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की. इस दौरान कटिहार जोनल इंचार्ज डॉ बलराम भगत ने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया. जिसमें बाबा हरदेव सिंह ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए. सत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानव मात्र की सेवा में तत्पर है. विशेष रूप में कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में भी जनकल्याण के लिए निस्स्वार्थ भाव से सेवाएं की जा रही है जो निरंतर जारी है. डॉ बलराम भगत ने बताया कि मिशन के द्वारा जनहित की भलाई हेतु भी अनेक सेवाएं की जा रही हैं. जिससे समाज का समुचित विकास हो सके. जिनमें मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र, निशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंद की सहायता इत्यादि सम्मिलित है. इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है. इस दौरान सिलीगुड़ी , नेपाल, किशनगंज. बेल्बाड़ी मोतिहारा, दालखोला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे .,इस दौरान अजय दास, सोना जी, जय चौधरी, जगत, जयशंकर, रवी, संजय चौधरी, नवीन चौधरी, अनुराधा, फुल कुमारी, धीरज इत्यादि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है