वाहन चेकिंग के दौरान 466 लीटर शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के क्रम में कोचाधामन पुलिस ने प्रखण्ड के चरघरिया चेक पोस्ट पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
कोचाधामन. वाहन चेकिंग के क्रम में कोचाधामन पुलिस ने प्रखण्ड के चरघरिया चेक पोस्ट पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी मौके पर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि ट्रक का खलासी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. ट्रक बहादुरगंज से अररिया की ओर जा रहा था शराब पश्चिम बंगाल से ले जाया जा रहा था. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस दल के द्वारा चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.चेकिंग के क्रम में बहादुरगंज की ओर से तेज रफ्तार ट्रक बीआर 09 जीए 5261को तलाशी हेतु रोकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक चालक द्वारा गति तेज कर भागने का प्रयास किया गया.जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया.पुलिस के द्वारा ट्रक को कोचाधामन थाना लाया गया. पुलिस के द्वारा विधिवत ट्रक की तालाशी ली गई.तालाशी के क्रम में ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 466.50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.पकड़े गए ट्रक चालक रितेश केवट (37 वर्ष) ग्राम गढ़पुरा थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय का रहने वाला है. उधर पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पादन अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई करते हुए ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वाहन चेकिंग अभियान दल में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ,रवि रंजन , इरफान हुसैन समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
