हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जीव अस्त-व्यस्त
ठाकुरगंज इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में है, जिसने आम जनजीवन की रफ्तार पूरी तरह थाम दी है
सड़कों पसरा सन्नाटा
ठाकुरगंजठाकुरगंज इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में है, जिसने आम जनजीवन की रफ्तार पूरी तरह थाम दी है. तापमान में लगातार गिरावट, ठंडी पछुआ हवाएं और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ रहा है. सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड का असर सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर देखने को मिल रहा है. लोग अलाव, गर्म कपड़े और अन्य साधनों का सहारा लेकर किसी तरह इस सर्दी से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
बाजारों और सड़कों पर दिखा असर
पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है. सुबह के समय घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम रहती है, जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के चलते कामकाजी लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.
हाई स्कूल मैदान में फिटनेस का जज्बा
हालांकि, इस कड़ाके की ठंड के बीच ठाकुरगंज के हाई स्कूल मैदान में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं और घने कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह यहां पहुंचकर मॉर्निंग वॉक, दौड़ और शारीरिक अभ्यास कर रहे हैं. लोग मानते हैं कि नियमित व्यायाम से न सिर्फ शरीर गर्म रहता है, बल्कि बीमारियों से भी बचाव होता है.युवाओं में नौकरी को लेकर जोश
खास बात यह है कि हाई स्कूल मैदान में कई युवा बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं. युवक-युवतियां ठंड की परवाह किए बिना फिजिकल की कड़ी तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नौकरी और बेहतर भविष्य की उम्मीद युवाओं को इस भीषण ठंड में भी मैदान तक खींच ला रही है. कड़ाके की ठंड के बीच युवाओं का यह जज्बा और मेहनत प्रेरणादायक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
