आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा गया पत्र

नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया

By AWADHESH KUMAR | December 29, 2025 9:12 PM

ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया. वार्ड सदस्य सजन कुमार ने स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को आवेदन दिया है. चिन्हित भूमि पर शीघ्र आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध किया है. बताते चले कि वर्तमान में वार्ड संख्या 5 का आंगनबाड़ी केंद्र किराए के अस्थायी भवन में संचालित हो रहा है, जो न तो बच्चों के लिए सुरक्षित है और न ही आईसीडीएस योजना के मानकों के अनुरूप सुविधायुक्त. स्थायी भवन के अभाव में बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा, पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण सहित अन्य सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थापना के लिए न्यू कॉलोनी रोड स्थित सात डिसमिल भूमि को विधिवत रूप से चिन्हित किया जा चुका है. आवश्यक विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, किशनगंज को कई बार पत्राचार कर सभी संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध कराए जा चुके है. इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है