ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, युवती गंभीर

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, युवती गंभीर

By AWADHESH KUMAR | December 29, 2025 9:06 PM

पहाड़कट्टा किशनगंज-एनजीपी मुख्य रेलखंड पर बाघमारा रेल फाटक के समीप रविवार की शाम 8 बजे चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवती गंभीर अवस्था में युवक के शव के पास मिली है. युवक और युवती के एक साथ ट्रेन से गिरने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. इधर घटना की सूचना पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन एवं अलुवाबाड़ी रेल थाना से आरपीएफ थानाध्यक्ष प्रबोध भट्टाचार्य दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवती को नजदीक के इस्लामपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में युवती जिंदगी और मौत से लड़ रही है. मृत युवक की पहचान सोमवार को पोठिया पुलिस ने हथिफुल अमबिया लश्कर (20 वर्ष) पिता जियाउल आलम ग्राम लाठीग्राम थाना उधरबीन जिला चाचर, राज्य असम के रूप में की है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया दोनों के ट्रेन से गिरने का मामला प्रतीत होता है. पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही. इस संबंध में पोठिया थाना में यूडी कांड दर्ज किया गया है. युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है