2.9 लीटर शराब व कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार
2.9 लीटर शराब व कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार
दिघलबैंक. दिघलबैंक थाना की पुलिस ने अवैध शराब व कफ सिरप के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सोमवार की देरशाम को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस ने 2.9 लीटर विदेशी शराब व 900 एमएल कफ सिरप बरामद किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तालगछ गांव के मनोज मालाकार के रूप में हुई है. बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब और सूखा नशा के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
