निजी कंपनी के गार्ड आपस में भिड़े, एरिया मैनेजर को खदेड़ा
निजी कंपनी के गार्ड आपस में भिड़े, एरिया मैनेजर को खदेड़ा
किशनगंज. सदर अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर निजी सुरक्षा कंपनी के कर्मी आपस में ही भीड़ गए. दरअसल सदर अस्पताल में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसके बाद मंगलवार को कंपनी ने कुछ अन्य नए कर्मियों को ड्यूटी पर भेज दिया. जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में हड़ताल पर बैठे कर्मी हाथों में लाठी डंडा लेकर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़े हो गये. हड़ताली कर्मियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान हड़ताली सुरक्षा कर्मियों के द्वारा धक्का मुक्की भी की गयी व एरिया मैनेजर को गुस्साए हड़ताली कर्मियों ने खदेड़ दिया. इससे कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. नाराज एसआइएस कर्मी कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे. सुरक्षाकर्मियों की मांग है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी किया जाये. सैलेरी स्लिप, महीने में चार दिनों की छुट्टी दी जाये. हंगामे की सूचना के बाद सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन मौके पर पहुंचे व बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
