जनवरी में लगेगा खगडा मेला

शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड में ऐतिहासिक खगड़ा मेला लगाया जाएगा

By AWADHESH KUMAR | December 29, 2025 9:10 PM

किशनगंज शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड में ऐतिहासिक खगड़ा मेला लगाया जाएगा. मेला लगाए जाने को लेकर तैयारी चल रही है. मेला लगाए जाने को लेकर मेला परिसर की साफ सफाई की जा रही है. संभवतः जनवरी माह के पहले या दूसरे सप्ताह में खगड़ा मेला का उदघाटन हो सकता है. मेले के आयोजन को लेकर पिछले एक माह से तैयारी की जा रही है. मेला आयोजन समिति के लोग भी मेला की सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है. मेले में तरह तरह की दुकानें, झुला, मौत का कुंआ, चित्रहार आदि आकर्षण का केंद्र रहता है. खगड़ा मेला का इतिहास पुराना है. खगड़ा मेला किशनगंज की पहचान हुआ करती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है