144 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, एक गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई गलगलिया भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में इन दिनों सूखे नशे का कारोबार काफी चरम पर चल रहा है. सुबह से ही भारी संख्या में नेपाल एवं बंगाल के लोग सुखे नशे का सेवन करने को लेकर तांता लगा देते हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेशानुसार गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार और भातगांव एसएसबी 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवान ने संयुक्त कार्रवाई की. गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया के वार्ड नं 06 स्थित दरभंगिया टोला गांव बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की डिलीवरी होने वाली है सूचना के सत्यापन के उपरांत थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया. जिसके बाद गुरुवार की दोपहर एक बजे गलगलिया थानाध्यक्ष और 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों के द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए एक कारोबारी के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर घर में मौजूद घर के मालिक को छापेमारी से संबंधित एक नोटिस तामिल करा कर घर की विधिवत तलाशी ली गई. घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर संदिग्ध ब्राऊन शुगर जैसा चिपचिपा पॉलीथिन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसका कुल वजन 144 ग्राम था. साथ ही नकदी 6 लाख 12 हजार रुपए बरामद की गई. मौके से नशे का कारोबारी मो शमशाद दरभंगिया टोला निवासी को गिरफ्तार कर बरामद जब्त समान के साथ थाना लाया गया. एक तस्कर रोजी बेगम मौके से फरार हो गई. वहीं मौके पर अंचला अधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसएसबी के आला अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
