किशनगंज : हमारा पीएम तय, विरोधी बताएं उनका कौन : सुशील मोदी

बहादुरगंज/ ठाकुरगंज (किशनगंज) : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश को मजबूर नहीं, मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार सके. वे बुधवार को चुरली हाइस्कूल मैदान और बहादुरगंज कॉलेज चौक पर सभा को संबोधित रहे थे.... मोदी ने कहा कि ‘ सबका साथ, सबका विकास’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 5:57 AM

बहादुरगंज/ ठाकुरगंज (किशनगंज) : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश को मजबूर नहीं, मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार सके. वे बुधवार को चुरली हाइस्कूल मैदान और बहादुरगंज कॉलेज चौक पर सभा को संबोधित रहे थे.

मोदी ने कहा कि ‘ सबका साथ, सबका विकास’ के फार्मूले पर केंद्र की मोदी सरकार ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि मोदी विरोधी दलों के पास पीएम का चेहरा तक नहीं है. राहुल, अखिलेश, मायावती, ममता आपस में ही लड़ रहे हैं.