बस की ठोकर से युवक की मौत, महिला रेफर

इस घटना के बाद करीब एक घंटा तक एनएच 31 पर जाम लगा रहा

By RAJKISHORE SINGH | November 25, 2025 10:21 PM

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के रोहरी गांव स्थित एनएच 31 पर मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस से बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके फुआ गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के डोयठा खरौवा गांव निवासी उमेश ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठे फुआ गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी रंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसी की तरफ से भागलपुर की ओर जा रही बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसके कारण बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि फुआ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए गोगरी अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि घटना के बाद एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ, भरतखण्ड थानाध्यक्ष, महेशखूंट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बूझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. इस घटना के बाद करीब एक घंटा तक एनएच 31 पर जाम लगा रहा. जिसके कारण यात्रियों वह वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. इधर गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने बताया क्षतिग्रस्त वाहन जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है