महिलाओं व आमजनों ने लिया बाल विवाह रोकने का संकल्प
पंचायत स्तर पर अभियान को पहुंचाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया
मानसी. प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को पंचायत में नई चेतना अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संदर्भ में बलहा बस्ती सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में खासकर महिलाओं का उन्मुखीकरण किया गया. इस आलोक में प्रखंड क्षेत्र के बलहा ग्राम पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका घनश्याम दीनबंधु दिवाकर एवं बाल संरक्षण इकाई खगड़िया की टीम द्वारा लक्ष्य जीविका समूह में उपस्थित जीविका एवं अन्य स्थानीय महिलाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर 100 दिन तक आम लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक करने को कहा गया वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रमुख रूप से महिलाओं को निर्देशित करते हुए कहा की लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद और लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद करने को लेकर परिवार के स्तर से कठोरता पूर्वक लागू करने की आवश्यकता पर बल देने के लिए आवश्यक जागरूक किया गया. वहीं महिलाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल विवाह होने की स्थिति में 1098 पर डायल करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लोगों को सूचना देने के लिए कहा गया. जीविका समूह की महिलाओं व आमजनों ने बाल विवाह,बाल मजदूरी रोकने की शपथ ली. सभी ने एक साथ हाथ उठाकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया और इस कुरीति के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर 100 दिवसीय संघन अभियान की शुरुआत की गयी है, जो आठ मार्च को आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक चलेगा. उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि वे न तो बाल विवाह होने देंगे और न ही ऐसी किसी जानकारी को अनदेखा करेंगे, बल्कि तुरंत प्रशासन को सूचना देंगे. पंचायत स्तर पर अभियान को पहुंचाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य गुड्डू साह, संदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
