जमीन विवाद में महिला को जान से मारने की मिली धमकी

जमीन विवाद में महिला को जान से मारने की मिली धमकी

By RAJKISHORE SINGH | June 20, 2025 9:57 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिहार गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला को आरोपित पक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में तेलिहार गांव निवासी नीतीश कुमार के 26 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने कहा कि सोमवार को गांव के ही चंद्रदेव सिंह के पुत्र गणेश कुमार ने मेरे जमीन के सीमांकित पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया. इसका विरोध करने पर घर आकर मारपीट करने पर उतारू हो गया. साथ ही कट्टा का भय दिखाकर पुलिस को घटना की जानकारी देने पर मेरे पति को जान से मार देने की धमकी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है