कार्यालय से चोरी हुई मामले में आरोपित महिला गिरफ्तार

पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है

By RAJKISHORE SINGH | June 20, 2025 10:25 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव स्थित मां शक्ति महिला संकुल ग्राम संगठन के सीएलएफ कार्यालय में चोरी हुई घटना में संलिप्त एक महिला को पकड़कर पुलिस आवश्यक पूछताछ कर घटना के उद्भेदन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक उक्त सीएलएफ कार्यालय से बीते 15 जून को संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण रजिस्टर की चोरी हुई थी. उक्त मामले में ग्राम संगठन महिला की महिलाओं ने जब पनसलवा गांव निवासी संजय सिंह उर्फ मिचो सिंह की पत्नी रंजू देवी के द्वारा सीएलएफ कार्यालय से रजिस्टर चोरी किए जाने की आशंका जताई तो ग्राम संगठन की दर्जनों महिलाओं ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की. वही थाने में आवेदन दिए जाने की जानकारी पर आरोपित रंजू देवी द्वारा उक्त ग्राम संगठन से चोरी हुई रजिस्टर्ड कबाड़ी को बेच देने की सूचना संगठन की अन्य महिलाओं को मिली तो ग्राम संगठन अध्यक्ष बबीता देवी एवं ज्योति देवी समेत दर्जनों महिलाएं आरोपित महिला के घर पहुंचकर चोरी की गयी रजिस्टर्ड मांगने लगी तो उन्होंने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को इंकार कर दिया. इसी दौरान ग्राम संगठन की महिला ज्योति देवी ने टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना देकर मामले की जानकारी दे दी. वही सूचना पर तत्काल बेलदौर थाना की गश्ती वाहन उक्त महिला के घर पहुंच कर पूछताछ किया तो उन्होंने चोरी करने से इंकार की तब उन्होंने पूछताछ के लिए थाना लेकर चले गए. पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त महिला से पूछताछ की जा रही है, यदि रजिस्टर्ड नहीं दिया तो उक्त मामले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है