रानीसकरपुरा में स्वयं सेवकों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

रानीसकरपुरा में स्वयं सेवकों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By RAJKISHORE SINGH | December 11, 2025 9:50 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के रानीसकरपुरा पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी दिवस गुरुवार को मनाया गया. स्वयं सेवकों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान रानीसकरपुरा चौक के समीप घर-घर जाकर संघ के बारे में जानकारी दी. इस दौरान संघ से संबंधित पुस्तकें भी वितरित की गयी. संघ के जिला प्रचारक मुकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी (विक्रम संवत् 1982) के दिन हुई थी. संघ ने अब अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह आज विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है. मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता जय नारायण यादव, अजीत महतो उर्फ गुज्जू लाल, मुरारी रस्तोगी, दीपक सिंह, दिग्विजय कुमार, विद्यासागर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है