जीएन बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठी आवाज
जीएन बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठी आवाज
गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के बौरना निवासी मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल ने कहा कि गोगरी शिव मंदिर से लेकर बन्नी तक जीएन बांध को अतिक्रमित कर लिया गया. अतिक्रमित जीएन बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ दीपक कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि गोगरी शिव मंदिर से लेकर बन्नी तक जीएन बांध पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमित कर लिया है, जिससे यातायात सहित बांध की सुरक्षा को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है. इतना ही नहीं आए दिन रोजाना अतिक्रमण को लेकर सवारी से भरा ई-रिक्शा और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होता रहता है. उन्होंने जल्द से जल्द जीएन बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पत्र लिखकर कहा कि बन्नी एनएच 31 से वाया गोगरी बौरना होते हुए अर्रिया जीएन बांध तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
